उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में दूसरे दलों के या निर्दलीय सदस्यों पर जोर-आज़माइश का दौर चल रहा है। जो माना वो ठीक और जो न माना उस पर मुकदमों से लेकर जेल भिजवाने तक की कवायद चल रही है। प्रलोभनों से अपने पाले में लाने का सिलसिला जोरों पर है तो न मानने वालों के नामांकन पत्र को खारिज करा देने का तरीका भी जमकर अपनाया जा रहा है।
यूपी जिला पंचायत: सत्ता के दम पर अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने में जुटी बीजेपी!
- उत्तर प्रदेश
- |
- कुमार तथागत
- |
- 26 Jun, 2021

कुमार तथागत
उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में दूसरे दलों के या निर्दलीय सदस्यों पर जोर-आज़माइश का दौर चल रहा है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी आजकल इसी बाजीगरी में जुटी है। सूबे में पिछले महीने आए पंचायत चुनावों के नतीजों में हारकर तीसरे नंबर पर पहुंच गयी बीजेपी अब हर हाल में जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी हथियाने में जुट गयी है।
हालात इतने बिगड़ गए हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग ने बाकायदा नोटिस जारी कर एटा में जिला पंचायत सदस्यों को डराने-धमकाने के मामले में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को चेतावनी तक जारी कर दी है।