कभी एसपी पर धांधली, दबंगई का आरोप लगाने वाली बीजेपी यूपी के जिला पंचायत चुनावों में उससे भी आगे बढ़कर खेल खेलने पर उतर आयी है। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में मंगलवार को नामांकन वापसी के दिन बीजेपी ने गजब खेल खेला।
पंचायत चुनाव: बीजेपी का ‘खेल’, कई जिलों में विरोधियों के नामांकन वापस
- उत्तर प्रदेश
- |
- कुमार तथागत
- |
- 29 Jun, 2021

कुमार तथागत
कभी एसपी पर धांधली, दबंगई का आरोप लगाने वाली बीजेपी यूपी के पंचायत चुनावों में उससे भी आगे बढ़कर खेल खेलने पर उतर आयी है।
पहले ही 17 जिलों में विरोधियों को नामांकन न करने देकर अपने निर्विरोध अध्यक्ष बना चुकी बीजेपी ने मंगलवार को कई जिलों में विरोधियों का नामांकन वापस करा दिया। सबसे अजब कहानी बाग़पत में रच दी गयी जहां प्रतिपक्ष की प्रत्याशी के सैकड़ों किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर में होने के बावजूद उनकी नामांकन वापसी दिखा बीजेपी प्रत्याशी के अध्यक्ष बनने का मैदान साफ कर दिया गया।
बाग़पत में गजब खेल
बाग़पत में नामांकन से ठीक पहले एसपी-आरएलडी की संयुक्त प्रत्याशी को जबरन बीजेपी में शामिल करा दिया गया था। हालांकि इसके महज घंटे भर बाद वो फिर से वापस आ गयीं और आरएलडी प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा था। आरएलडी प्रत्याशी ममता किशोर के पति ने तब मीडिया के सामने रोते हुए कहा था कि उन्हें जबरन स्थानीय सांसद व मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे सत्यपाल सिंह के घर ले जाकर बीजेपी में शामिल करा दिया गया।