क्या कुछ क्षेत्रों में काम का दबाव इस हद तक है कि कर्मचारी आत्महत्या करने तक मजबूर हो जा रहे हैं? उत्तर प्रदेश के झांसी में एक फाइनेंस मैनेजर की आत्महत्या ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। हाल के दिनों में एक के बाद एक काम के दबाव में मौत की कई ख़बरें आई हैं और झांसी का मामला भी उनमें से एक है।