इज़राइल के खतरनाक इरादे । उसने एक साथ गजा, लेबनान और यमन पर हमले किये । 2006 के बाद पहली बार इज़राइल ने सेंट्रल बेरूत पर हवाई हमला किया है । लेबनान में सेना घुसने की योजना बना रही है । अगर ऐसा हुआ जंग का दायरा बहुत बढ़ जायेगा और ईरान के लिये ख़ामोश रहना असंभव । कहीं ऐसा तो नहीं इज़राइल लेबनान में घुस सबसे बड़ी गलती कर बैठे ? आशुतोष के साथ चर्चा में संजय कुमार और बाबी नकवी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।