हापुड़ में बैकफुट पर सरकार, दलित परिवार नहीं होंगे बेघर !
- वीडियो
- |
- |
- 19 Apr, 2025
हापुड़ के इंद्रनगर कॉलोनी में 41 दलित परिवारों को PMAY घरों से बेदखल करने का नोटिस मिला। नगर पालिका ने दावा किया कि ये घर तालाब की जमीन पर अवैध हैं। निवासियों के पास 1980 के पट्टे और PMAY मंजूरी होने के बावजूद डर फैला। विपक्षी दबाव और सोशल मीडिया पर मुद्दा उठने से नोटिस वापस हुआ। यह प्रशासनिक लापरवाही और दलित अधिकारों पर सवाल उठाता है।