उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सिपाही भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने का दावा बुधवार को किया। कथित मास्टरमाइंड आरोपी राजीव नयन मिश्रा को नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहले भी इसी तरह के मामलों में संलिप्तता रही है। पेपर लीक मामले की रिपोर्ट सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 रद्द कर दी थी।