कांग्रेस महाराष्ट्र में अपने एक वरिठ नेता संजय निरुपम के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकती है। रिपोर्ट है कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने संजय निरुपम को निष्कासित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रस्ताव दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को भेजा जाएगा और पार्टी की अनुशासन समिति अंतिम फैसला लेगी। उनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई की तैयारी इसलिए है क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बँटवारे को लेकर इंडिया की सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के खिलाफ संजय निरुपम की हालिया टिप्पणी से पार्टी में असहज स्थिति पैदा हो गई थी।