कांग्रेस की कोशिश उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मजबूत ढंग से उतरने की है। हालांकि अभी तक पार्टी के साथ कोई सहयोगी दल इस प्रदेश में नहीं है और बीते कई चुनावों में उसका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है लेकिन बावजूद इसके वह दम-ख़म से चुनाव लड़ने में पीछे नहीं रहना चाहती। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि पार्टी 19 अगस्त से प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर जनसंपर्क करेगी।