गो हत्या के एक मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (एनएसए) के तहत हिरासत में रखे गए तीन लोगों को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रिहा कर दिया है। अदालत इस मामले में इरफ़ान, रहमतुल्लाह और परवेज़ की ओर से दायर की गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। इन तीनों को पिछले साल जुलाई में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गो हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया गया था।