कांग्रेस के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल, ख़ुद के और कई बड़े नेताओं के हैंडल लॉक होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में आक्रामक ढंग से अपनी बात रखी है। राहुल ने कहा है कि ऐसा करके ट्विटर हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दख़ल दे रहा है। उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि बिजनेस करने वाली एक कंपनी हमारी राजनीति को तय कर रही है और बतौर राजनेता वह इस बात को पसंद नहीं करते।