कानपुर में एक मुसलिम पर हमले और जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगवाने के आरोप में गिरफ़्तार तीनों लोगों को शुक्रवार को ज़मानत दे दी गई है। जमानत संबंधित थाने ने ही दी है। आरोपियों के ख़िलाफ़ लगाई गई क़ानून की धाराओं में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि उचित प्रक्रिया का पालन किया गया और अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है। इस गिरफ़्तारी के विरोध में एक भीड़ ने प्रदर्शन किया था। उन्होंने उनको रिहा करने की मांग की थी। कहा जा रहा है कि प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर बजरंद दल से जुड़े लोग थे।
कानपुर: मुसलिम पर हमले के गिरफ़्तार तीनों आरोपियों को 24 घंटे में जमानत
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Aug, 2021
कानपुर में एक मुसलिम पर हमले और जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगवाने के आरोप में गिरफ़्तार तीनों लोगों को शुक्रवार को ज़मानत दे दी गई है। जमानत संबंधित थाने ने ही दी है।

यह मामला उससे जुड़ा है जिसमें एक वीडियो में दिख रहा था कि एक मुसलिम रिक्शेवाले को सड़क पर घुमाया गया, मारपीट की गई और 'जय श्री राम' के नारे लगवाए गए। भीड़ से घिरे मुसलिम व्यक्ति को कई लोग पकड़े होते हैं। उस बीच पीड़ित की छोटी बच्ची भीड़ के सामने गिड़गिड़ाते रहती है कि उसके पिता को वे छोड़ दें। आख़िर में उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वीडियो में यह भी दिखता है कि पुलिस की हिरासत में भी कुछ लोग इस व्यक्ति पर हमला करते हैं।