कानपुर में एक मुसलिम पर हमले और जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगवाने के आरोप में गिरफ़्तार तीनों लोगों को शुक्रवार को ज़मानत दे दी गई है। जमानत संबंधित थाने ने ही दी है। आरोपियों के ख़िलाफ़ लगाई गई क़ानून की धाराओं में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि उचित प्रक्रिया का पालन किया गया और अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है। इस गिरफ़्तारी के विरोध में एक भीड़ ने प्रदर्शन किया था। उन्होंने उनको रिहा करने की मांग की थी। कहा जा रहा है कि प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर बजरंद दल से जुड़े लोग थे।