पश्चिम बंगाल सरकार के बाद अब यूपी सरकार ने द केरल स्टोरी फिल्म पर बड़ा फैसला लिया है। हालाँकि दोनों सरकार के फैसले एक दूसरे के विरोधी हैं। बंगाल की ममता सरकार ने जहाँ इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी वहीं यूपी की योगी सरकार ने इस फ़िल्म को बढ़ावा देने के लिए टैक्स-फ्री कर दिया है। इसका मतलब है कि फ़िल्म देखने वालों को मनोरंजन कर नहीं देना पड़ेगा।
बंगाल के बैन के बाद यूपी ने कहा- 'द केरल स्टोरी' टैक्स-फ्री होगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 May, 2023
द केरल स्टोरी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले ही जहाँ ममता बनर्जी सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया था वहीं आज यूपी सरकार बड़ी घोषणा कर दी।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि 'द केरल स्टोरी' को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं।