देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है। तीसरी लहर की जल्द आने की चेतावनी दी जा रही है। डेल्टा प्लस वायरस ने तेज़ी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।
वोट की ख़ातिर फिर राम की शरण में मोदी-योगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 27 Jun, 2021

बीजेपी सब कुछ छोड़ छाड़ कर राम की शरण में चली गई है। यूपी बीजेपी को पूरा यकीन है कि इससे कोरोना की अव्यवस्था और महंगाई की मार झेल रहे उसके वोटर इन मुद्दों को भुलाकर उसकी शरण में आ जाएगा।
इस बीच बीजेपी ने अगले साल के शुरू में उत्तर प्रदेश समेत पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। इसको लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है। कभी लखनऊ में मंथन हो रहा है तो कभी दिल्ली में।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा की। कोरोना काल की वजह से इस बैठक को वर्चुअल ही आयोजित किया गया।
बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और अन्य विकास कार्यों से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।