विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर मंथन में जुटी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कई विकल्पों पर एक साथ काम कर रही हैं। एक तरफ जहाँ पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और संघ सरकार से लेकर संगठन में बदलाव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, वहीं प्रदेश के मंत्रियों व दूसर विधायकों से फीडबैक लेने की कवायद भी शुरू हो गई है।