विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर मंथन में जुटी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कई विकल्पों पर एक साथ काम कर रही हैं। एक तरफ जहाँ पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और संघ सरकार से लेकर संगठन में बदलाव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, वहीं प्रदेश के मंत्रियों व दूसर विधायकों से फीडबैक लेने की कवायद भी शुरू हो गई है।
योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल के आसार, विधायकों से फ़ीडबैक ले रही है बीजेपी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 31 May, 2021
भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरकार से लेकर संगठन में बदलाव पर गंभीरता से विचार कर रहा है, वहीं प्रदेश के मंत्रियों व दूसर विधायकों से फीडबैक लेने की कवायद भी शुरू हो गई है।

बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मंत्रियों-विधायकों से बात कर उनकी दिक्क़तें, सरकार की छवि सुधारने के सुझाव के साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श कर रहा है।
पश्चिम बंगाल की तर्ज पर यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में सब कुछ झोंकने की तैयारी के साथ जून से हर महीने कम से कम एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे भी होंगे।