उन्नाव में नाबालिग के साथ बलात्कार के अभियुक्त और बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर बीजेपी यह नहीं बता पा रही है कि आख़िर विधायक को निलंबित कब किया गया। सेंगर को लेकर पार्टी की ओर से आ रहे बयान इस बात को साबित करते हैं कि सेंगर वाक़ई बहुत ताक़तवर व्यक्ति हैं और पार्टी उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करना चाहती। मतलब पार्टी उन्हें निकालना क़तई नहीं चाहती और निलंबन को लेकर उसके नेताओं के बयानों में भारी अंतर है।