उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी को टक्कर मारने वाला ट्रक ग़लत दिशा से आ रहा था और बहुत तेज़ स्पीड में था। यह बात घटना के चश्मदीद अर्जुन यादव ने अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताई है। यादव ने अख़बार को बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर और क्लीनर ट्रक को छोड़कर भाग गए। यादव ने कहा कि पुलिस को इस बात की जाँच करनी चाहिए कि क्या इस दुर्घटना के पीछे कोई साज़िश है। यादव पौर दौली क्रासिंग के पास दुकान चलाते हैं और वहीं पर यह दुर्घटना हुई है। बता दें कि ट्रक दुर्घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। पीड़िता और वकील की हालत बेहद नाजुक है।