उन्नाव की बलात्कार पीड़िता की गाड़ी को ट्रक से टक्कर मारे जाने की घटना के बाद से ही पीड़िता के परिजन यह कह रहे थे कि यह घटना विधायक के इशारे पर हुई है। परिजनों ने यह भी कहा था कि विधायक के गुर्गे लगातार उन्हें धमका रहे थे। पीड़िता के परिवार की ओर से विधायक के गुर्गों की धमकियों के बारे में 12 जुलाई को चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई को पत्र भी लिखा गया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में सीजेआई रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से जवाब माँगा कि उन्नाव रेप की पीड़िता के परिवार की ओर से लिखे गए पत्र को उनके सामने लाने में देरी क्यों हुई। गोगोई ने कहा कि इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी।
उन्नाव पीड़िता के परिवार का पत्र इतनी देर में क्यों मिला: सीजेआई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिवार की ओर से चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को लिखी गई चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा।
