लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के बाद हलचल है। हार की ज़िम्मेदारी को लेकर आपसी खींचतान के संकेत तो हैं ही, योगी आदित्यनाथ से लेकर केशव प्रसाद मौर्य तक की गतिविधियों से बड़े राजनीतिक संकेत मिल रहे हैं। इसी बीच रिपोर्ट है कि देश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है और आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान पद छोड़ने की पेशकश की है।