लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के बाद हलचल है। हार की ज़िम्मेदारी को लेकर आपसी खींचतान के संकेत तो हैं ही, योगी आदित्यनाथ से लेकर केशव प्रसाद मौर्य तक की गतिविधियों से बड़े राजनीतिक संकेत मिल रहे हैं। इसी बीच रिपोर्ट है कि देश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है और आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान पद छोड़ने की पेशकश की है।
चुनाव में शिकस्त पर यूपी बीजेपी प्रमुख ने इस्तीफ़े की पेशकश की: रिपोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 17 Jul, 2024
क्या यूपी बीजेपी में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं? आख़िर अंदरुनी कलह की रिपोर्टों के बीच योगी आदित्यनाथ से लेकर राज्य बीजेपी के प्रमुख को लेकर बड़े बदलाव के कयास क्यों लगाए जा रहे हैं।

यूपी में लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा ने सीटवार समीक्षा की और हारे प्रत्याशियों सहित कार्यकर्त्ताओं से बात कर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में कई अन्य कारणों के अलावा भितरघात, प्रशासन के भाजपा कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी, बेलगाम नौकरशाही सहित कई कारण योगी के खिलाफ जाते हैं। हालांकि प्रत्याशियों के चयन, रणनीति में कमजोरी और कार्यकर्त्ताओं में उत्साह की कमी को भी कारण बताया गया है। रिपोर्ट के आ जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश में किसी ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली है। रिपोर्ट है कि हार का ठीकरा एक दूसरे के सर फोड़ने की कवायद में जुटे हैं।