लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश भर में कांग्रेस को नये सिरे से खड़ा करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की राज्य इकाइयां और उसके खेवनहार सुधरने का नाम लेते नज़र नहीं आ रहे हैं। आपसी टकराव, गुटबाजी और अहम, पार्टी का बेड़ा गर्क करने में कोई कोर एवं कसर नहीं बच रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की महिला विंग, एक ऐसे ही घटनाक्रम को लेकर सुर्खियों में है।