🚨 BREAKING:
— Chikku (@imChikku_) October 11, 2024
Administration barricades Akhilesh Yadav’s residence to prevent his movement.
But he said, 'I’ll reach JPNIC at any cost!' ⚡
STOP IF YOU CAN 🔥 pic.twitter.com/JOjrahIuVR
अखिलेश को लखनऊ में जेपी सेंटर जाने से रोकने की कोशिश, बैरिकेडिंग, हंगामा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लखनऊ में योगी सरकार की जबर्दस्त किरकिरी हो रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जेपी सेंटर जाकर जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की तो उन्हें रोका गया। वे गुरुवार-शुक्रवार की रात को सेंटर पहुंचे। योगी सरकार ने जगह-जगह बैरिकेडिंग करा रखी थी। अखिलेश ने चैलेंज किया कि वो हर हालत में जायेंगे। लखनऊ में रस्साकशी अभी भी जारी है। लखनऊ में अखिलेश के आवास के बाहर शुक्रवार को बैरिकेडिंग करा दी गई है, ताकि वो घर से बाहर न जा सकें।
