उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानी एटीएस ने सोमवार को बड़े पैमाने पर कथित धर्मांतरण करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इसका दावा है कि यह गिरोह एक हज़ार से ज़्यादा लोगों का धर्मांतरण करा चुका है। आरोप है कि इस गिरोह ने मूक-बधिर स्कूल के बच्चों को रुपये और दूसरे लाभ का लालच देकर भी धर्मांतरण कराया। पुलिस ने धर्मांतरण में विदेश से फंडिंग की बात भी कही है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और उसमें से एक कथित तौर पर हिंदू से धर्मांतरित होकर मुसलिम बना था।
यूपी एटीएस- मूक-बधिर बच्चों के धर्मांतरण के आरोप में दो गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 Jun, 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानी एटीएस ने सोमवार को बड़े पैमाने पर कथित धर्मांतरण करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इसका दावा है कि यह गिरोह एक हज़ार से ज़्यादा लोगों का धर्मांतरण करा चुका है।

उत्तर प्रदेश के एडीजी (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि आरोपियों की पहचान मुफ्ती जहांगीर क़ाजमी और मुहम्मद उमर गौतम के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को दो जून को डासना से गिरफ्तार किया गया था और इस बीच उनसे काफ़ी पूछताछ की गई।