क्या पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी गुट जैश-ए-मुहम्मद भारत में किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है? यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण है कि उसी तरह के और हमले की आशंका के बीच जैश-ए-मुहम्मद के दो कथित आतंकवादियो को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी जत्थे ने सहारनपुर के देवबंद से जैश के दो लोगो को शुक्रवार को धर दबोचा है। उन्हें ट्रांजिट रिमान्ड पर लखनऊ ले जाकर उनसे गहन पूछताछ की जाएगी।