पुलवामा हमले के बाद हर पल बदलते हालात के बीच पाकिस्तानी सेना ने किसी संभावित युद्ध के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने पाकिस्तानी सेना और पाक अधिकृत कश्मीर की सरकारी रिपोर्टों के आधार पर ख़बर दी है कि भारत से हमले के डर के साये में पाक सेना ने युद्ध के साजो-सामान के लिए योजना बनाने के साथ ही स्थानीय अस्पतालों को भी तैयार रहने को कहा है।