पुलवामा हमले के बाद हर पल बदलते हालात के बीच पाकिस्तानी सेना ने किसी संभावित युद्ध के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने पाकिस्तानी सेना और पाक अधिकृत कश्मीर की सरकारी रिपोर्टों के आधार पर ख़बर दी है कि भारत से हमले के डर के साये में पाक सेना ने युद्ध के साजो-सामान के लिए योजना बनाने के साथ ही स्थानीय अस्पतालों को भी तैयार रहने को कहा है।
लड़ाई के लिए पाक सेना ने शुरू कीं तैयारियाँ, कहा, अस्पताल तैयार रखें
- दुनिया
- |
- |
- 22 Feb, 2019
पुलवामा हमले के बाद हर पल बदलते हालात के बीच पाकिस्तानी सेना ने किसी संभावित युद्ध के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। अस्पतालों से भी तैयार रहने को कहा गया है।

पाकिस्तानी सेना की युद्ध की तैयारियाँ ऐसे समय में चल रही हैं जब पुलवामा हमले के बाद भारत में ज़बर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है। प्रधानमंत्री मोदी साफ़ कह चुके हैं कि पुलवामा में हमला करने वालों को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी। हालाँकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया था। मोदी के बयान के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी राष्ट्र को संबोधित कर कहा था कि भारत ने यदि हमला किया तो उसका जवाब देने से पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। गुरुवार को पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई, जिसमें सेना को हर परिस्थिति का मुक़ाबला करने के पूरे अधिकार दे दिये गये।
युद्ध की तैयारियों से संबंधित जिन दो दस्तावेजों का जि़क्र ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने अपनी रिपोर्ट में किया है, उनमें एक बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना का है और दूसरा पीओके के स्थानीय प्रशासन को भेजा गया एक नोटिस है। इन दस्तावेजों से ख़ुलासा होता है कि भारत के साथ युद्ध के लिए पाकिस्तान ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।