शायद योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस ने यह तय कर लिया है कि किसी भी शख़्स को उनकी इजाजत के बिना हाथरस की पीड़िता के घर तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। गुरूवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को रोकने में सारी ताक़त का इस्तेमाल करने वाली यूपी पुलिस ने शुक्रवार को भी यही कारनामा किया।