शायद योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस ने यह तय कर लिया है कि किसी भी शख़्स को उनकी इजाजत के बिना हाथरस की पीड़िता के घर तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। गुरूवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को रोकने में सारी ताक़त का इस्तेमाल करने वाली यूपी पुलिस ने शुक्रवार को भी यही कारनामा किया।
हाथरस में टीएमसी सांसदों से पुलिस ने की बदसलूकी, सपाइयों पर लाठीचार्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Oct, 2020
शायद यूपी पुलिस ने यह तय कर लिया है कि किसी भी शख़्स को उनकी इजाजत के बिना हाथरस की पीड़िता के घर तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा।

हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों के साथ उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जिस तरह की बदतमीजी की है, वह बेहद ही शर्मसार करने वाली है। इसके अलावा हाथरस की घटना के विरोध में ही लखनऊ में मार्च निकाल रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया और उन पर लाठिया भांजी।