बहुजन समाज पार्टी ने भी अब बीजेपी पर हमले शुरू कर दिए हैं। अभी तक बीजेपी को लेकर बीएसपी बहुत आक्रामक नहीं थी।
बदली रणनीतिः बीएसपी अचानक बीजेपी पर हुई आक्रामक, कहा- कराती है दंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी को लेकर बीएसपी की रणनीति अचानक बदल गई है। यूपी के चंदौली में बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी और सपा दंगे कराते हैं।

पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा ने आज चंदौली में कहा कि भाजपा और सपा यूपी में दंगे कराते हैं।
उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर भी योगी सरकार को घेरा।
बसपा की तरफ से अभी तक बीजेपी को लेकर इस तरह के बयान नहीं आते थे।
जाहिर है कि यह बयान बिना पार्टी सुप्रीमो मायावती की मर्जी के नहीं आया होगा। यह बीएसपी की बदली हुई रणनीति का हिस्सा लग रहा है।