वाराणसी से समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार तेज़ बहादुर यादव का नामाँकन खारिज हो गया है। नामांकन रद्द होने के बाद तेज़ बहादुर यादव ने कहा कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएँगे। यादव ने कहा कि मंगलवार शाम को 6.15 बजे चुनाव आयोग ने उनसे साक्ष्य देने को कहा था और उनके वकील ने साक्ष्य तैयार भी कर लिए थे लेकिन फिर भी उनका नामाँकन खारिज कर दिया गया। यादव ने कहा कि मैं कोई अंबानी या अडाणी नहीं हूँ, जो चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली जाऊँगा। यादव के वकील राजेश गुप्ता ने भी कहा कि पर्चा गैरक़ानूनी तरीके़ से निरस्त किया है और यह साजिश के तहत किया गया है।