क्या अब उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा महागठबंधन टूट जाएगा? लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के ख़राब प्रदर्शन के बाद पहली बार मायावती की ओर से इसके संकेत मिले हैं। लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर सोमवार को हुई बसपा की बैठक में सपा-बसपा के बीच तल्खी साफ़ तौर पर दिखी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीएसपी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम के लिए सपा के साथ गठबंधन को ज़िम्मेदार ठहराया है। ऐसे में बसपा के राज्य विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की संभावना है। रिपोर्टों के अनुसार मायावती ने यूपी में कुछ दिनों में होने वाले 11 विधानसभा उप-चुनावों में अकेले लड़ने की भी घोषणा कर दी है।