अखिलेश यादव भी आख़िरकार लोकसभा चुनाव मैदान में उतर गए। यह घोषणा पार्टी द्वारा तेज प्रताप यादव को उस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करने के दो दिन बाद आई है। इसके लिए नामांकन 25 अप्रैल को होगा। इस सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी।
कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, कल दाखिल करेंगे नामांकन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Apr, 2024
अब यूपी के कन्नौज से समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को क्यों उतारा जा रहा है? जानिए, पार्टी ने अखिलेश की उम्मीदवारी को लेकर क्या कहा है।

समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी ने बुधवार शाम एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।