लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर योगी सरकार और बीजेपी लगातार कह रहे हैं कि क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई होगी और दोषियों को सजा मिलेगी। लेकिन ऐसा क्या सिर्फ़ कहने भर से हो जाएगा, सरकार को कार्रवाई करके भी दिखानी चाहिए। ऐसी घटना जिसमें 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई हो, विपक्ष सड़कों पर हो, आम लोग सवाल पर सवाल पूछ रहे हों, उसमें सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि वह अभियुक्तों की धरपकड़ करे लेकिन अब तक ऐसा होता नहीं दिखता।