लखीमपुर खीरी के वाकये के बाद चर्चा में आए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज सरेंडर कर सकते हैं। कई ख़बरिया चैनलों ने इस बात को कहा है। योगी सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी को लेकर जबरदस्त दबाव में है। क्योंकि इस वाकये के बाद एक ही सवाल आम लोगों की जुबां पर है कि आख़िर आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी कब होगी।
लखीमपुर: आज सरेंडर कर सकते हैं आशीष मिश्रा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Oct, 2021
देश भर में किसान संगठनों के साथ ही विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं की भी मांग है कि आशीष मिश्रा को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाना चाहिए।

यह सवाल सही भी है क्योंकि आशीष मिश्रा मीडिया को खुलकर बाइट दे रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है।
आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार से कथित रूप से किसानों को रौंद दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 किसान भी शामिल हैं। इसे लेकर मिश्रा के ख़िलाफ़ हत्या की एफ़आईआर भी दर्ज हो चुकी है।