loader

यूपी: कौन होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष?

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद मंत्रिमंडल का भी गठन कर लिया है। अब पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष चुनना है क्योंकि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं के नाम चर्चा में हैं। आइए, इन नामों पर बात करते हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक, चर्चा में सबसे ऊपर नाम श्रीकांत शर्मा का है। श्रीकांत शर्मा मथुरा से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं और पिछली सरकार में प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही बेहद अहम ऊर्जा विभाग भी संभालते थे। 

श्रीकांत शर्मा इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। उन्हें योगी कैबिनेट में जगह न मिलने का यही मतलब निकाला जा रहा है कि पार्टी उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। 

ताज़ा ख़बरें
श्रीकांत शर्मा के अलावा जिन नामों की चर्चा है उनमें पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और लक्ष्मीकांत वाजपेयी का भी नाम है।  हालांकि दिनेश शर्मा को विधान परिषद का सभापति बनाने की बात भी चल रही है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहले भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Shrikant Sharma may New UP BJP chief - Satya Hindi

जातीय समीकरण का रखना होगा ध्यान 

लेकिन जातियों की सियासत वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष पद पर चयन जातीय समीकरण को देखकर भी करना होगा। स्वतंत्र सिंह ओबीसी के कुर्मी समुदाय से आते हैं और योगी आदित्यनाथ सवर्ण समुदाय की राजपूत जाति से। ऐसे में जातीय संतुलन के लिहाज से सवर्ण और ओबीसी का यह समीकरण फिट बैठता था। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें

इसलिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जातीय समीकरण को साधने के लिहाज से प्रदेश अध्यक्ष पद पर ओबीसी वर्ग से आने वाले किसी नेता को फिर से नियुक्त कर सकता है। फिलहाल बीजेपी में संगठन का सेनापति कौन होगा इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक पर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। 

लेकिन यह तय है कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से बहुत सोच समझ कर इस पद पर किसी नेता का चयन करेगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें