देश में दो नवंबर के बाद पहली बार पिछले पाँच दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी और महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस अब अभियान छेड़ेगी। कांग्रेस ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए 'महँगाई मुक्त भारत अभियान' शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत वह 31 मार्च से 7 अप्रैल तक देश भर में रैलियाँ और मार्च आयोजित करेगी।
कांग्रेस की यह घोषणा तब हुई है जब आज ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इनकी कीमतों में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले पाँच दिनों में यह चौथी वृद्धि है।
कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भारत के लोगों को मोदी सरकार ने धोखा दिया, झांसा दिया और ठगा है। लोगों के वोट पाने के लिए पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी की कीमतों को 137 दिनों तक अपरिवर्तित रखने के बाद पिछला एक सप्ताह हर घर के बजट के लिए एक बुरा सपना रहा है।'
उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज की बढ़ोतरी, गैस सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में भारी वृद्धि ने दिखाया है कि मोदी सरकार के लिए यह 'लोगों से वसूलो, खजाना भरो' है। उन्होंने कहा कि इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रभारी के परामर्श से लोगों की आवाज़ को उठाने के लिए तीन चरण के कार्यक्रम - "महंगाई मुक्त अभियान" शुरू करने का फ़ैसला किया।
कार्यक्रम को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग 31 मार्च को सुबह 11 बजे अपने घरों के बाहर और सार्वजनिक स्थानों पर माला पहनाए हुए गैस सिलेंडरों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala https://t.co/ZaM25AN4xr
— AICC Communications (@AICCMedia) March 26, 2022
सुरजेवाला ने कहा कि ईंधन की क़ीमतों में भारी वृद्धि की ओर 'बहरी बीजेपी सरकार' का ध्यान आकर्षित करने के लिए वे लोग ड्रम, घंटी और अन्य यंत्रों की ध्वनि का भी उपयोग करेंगे।
जिला स्तरीय 'महंगाई मुक्त भारत' धरना और मार्च 2 अप्रैल 2022 से 4 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा जबकि राज्य स्तरीय धरना और मार्च 7 अप्रैल को राज्य मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
सुरजेवाला ने कहा, 'मई 2014 में जब मोदी जी ने सत्ता संभाली तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर थी और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये 46 प्रति लीटर थी। पिछले आठ सालों में मोदी जी ने डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 531 प्रतिशत बढ़ाई है और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 203 प्रतिशत बढ़ाई है।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। आज ही सुबह एक ट्वीट में राहुल ने कहा, 'राजा करे महल की तैयारी, जबकि प्रजा बेचारी महंगाई की मारी।'
राजा करे महल की तैयारी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2022
प्रजा बेचारी महंगाई की मारी pic.twitter.com/efg6geD4vb
अपनी राय बतायें