देश में दो नवंबर के बाद पहली बार पिछले पाँच दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी और महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस अब अभियान छेड़ेगी। कांग्रेस ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए 'महँगाई मुक्त भारत अभियान' शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत वह 31 मार्च से 7 अप्रैल तक देश भर में रैलियाँ और मार्च आयोजित करेगी।
कांग्रेस चलाएगी महंगाई मुक्त अभियान, 31 मार्च को 11 बजे ड्रम-घंटी बजाएगी
- देश
- |
- 26 Mar, 2022
महंगाई के ख़िलाफ़ 31 मार्च से कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। जानिए 'महँगाई मुक्त भारत अभियान' के तहत उसकी क्या है योजना।

कांग्रेस की यह घोषणा तब हुई है जब आज ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इनकी कीमतों में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले पाँच दिनों में यह चौथी वृद्धि है।