देश में दो नवंबर के बाद पहली बार पिछले पाँच दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी और महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस अब अभियान छेड़ेगी। कांग्रेस ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए 'महँगाई मुक्त भारत अभियान' शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत वह 31 मार्च से 7 अप्रैल तक देश भर में रैलियाँ और मार्च आयोजित करेगी।