उत्तर प्रदेश की सियासत में चल रहे घमासान में नज़रें इस बात पर भी हैं कि अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को साथ लेंगे या नहीं। हालांकि अखिलेश कहते रहे हैं कि चाचा और उनके समर्थकों को पूरा सम्मान दिया जाएगा लेकिन चुनाव में जब सिर्फ़ साढ़े तीन महीने का ही वक़्त बचा है, फिर भी दोनों नेताओं के बीच गठबंधन के लिए ठोस बातचीत होती नहीं दिख रही है। शायद इसीलिए शिवपाल ने सोमवार को अखिलेश को अल्टीमेटम दे दिया।