योगी सरकार के ख़िलाफ़ लगातार आवाज़ उठा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर राजद्रोह की धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। संसद का सत्र चल रहा है और यूपी पुलिस ने उन्हें बीच में ही समन भेजकर बुला लिया है। संजय सिंह पर जाति आधारित सर्वे करा कर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कई संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। संजय सिंह को 20 सितंबर को बुलाया गया है।