उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के इस दौर में आपदा को ही अवसर बना बैठे अधिकारियों ने जमकर लूट की है। खुद सत्तापक्ष के विधायकों व नेताओं की ओर से कई जिलों में लूट का मामला उठाए जाने के बाद योगी सरकार ने महज दो कनिष्ठ अफ़सरों को निलंबित कर एसआईटी की जांच के आदेश दे दिए हैं।
आपदा में अवसर: यूपी में कोरोना घोटाला, कई जिलों में हुई धांधली
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 11 Sep, 2020

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के इस दौर में आपदा को ही अवसर बना बैठे अधिकारियों ने जमकर लूट की है।
इसे सरकार का भ्रष्टाचार पर प्रहार कह कर प्रचारित किया जा रहा है जबकि जांच के दायरे में उन बड़े अफ़सरों को भी आना चाहिए जो कोरोना किटों की खरीद को लेकर जिलों में व संबंधित विभागों को आदेश-निर्देश भेज रहे थे।
योगी सरकार की ओर से बीती 24 जुलाई को भेजे गए गए एक पत्र का हवाला देकर कहा जा रहा है कि उसने सभी नगर निकायों को 2800 रुपये में कोरोना किट खरीदने की सलाह दी थी। हालांकि इस पत्र में ग्राम पंचायतों के लिए इस तरह का कोई निर्देश नहीं है और न ही उन्हें इस आशय का कोई पत्र भेजा गया है।