संभल के अपने दौरे पर, उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि संभल के डीएम ने उन्हें वहां नहीं जाने के लिए कहा था। शनिवार को पांडे ने बिना किसी सूचना के उनके आवास के बाहर पुलिस तैनात करने के लिए प्रशासन की आलोचना की।
संभल हिंसाः सपा नेताओं को जाने से रोका, विवाद, 10 दिसंबर तक एंट्री बैन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
योगी सरकार ने संभल में बाहरी लोगों के आने पर 10 दिसंबर तक रोक लगा दी है। इसका मकसद राजनीतिक लोगों को संभल में आने से रोकना है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ में ही रोक दिया गया। मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा खां को बरेली में हिरासत में ले लिया गया।
