कई फ़िल्मों में काम कर चुकीं, शिक्षिका, कांग्रेस प्रवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सदफ जफर को लखनऊ पुलिस ने बीते गुरुवार को उपद्रव भड़काने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया है। सदफ उस दिन घटनास्थल से कुछ दूर हज़रतगंज चौराहे पर खड़ी थीं और महज़ वापस लौटते नारेबाज़ी करते लोगों का वीडियो बना रही थीं। पुलिस ने उन पर दंगा भड़काने और लोगों को उकसाने का आरोप लगाकर गिरफ़्तार कर लिया।