loader
लखनऊ में आरएलडी के साथ सपा-बसपा का गठबंधन हुआ।

सपा-बसपा गठबंधन में आरएलडी शामिल, तीन सीटें मिलीं

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की एसपी-बीएसपी गठबंधन में एंट्री हो गई है। लखनऊ में आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी घोषणा की। 
बता दें कि अखिलेश यादव ने बाग़पत, मथुरा के अलावा अपने कोटे से मुज़फ़्फ़रनगर की सीट भी रालोद का देते हुए गठबंधन में आ रही दिक्कतों का मसला सुलझा लिया है। पहले आरएलडी चार सीटों की माँग कर रही थी। अब आरएलडी तीन सीटों पर लड़ेगी जबकि सपा 37 और मायावती की पार्टी बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अमेठी व रायबरेली सीट पर गठबंधन कांग्रेस का समर्थन करेगा। 
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश में रालोद का अच्छा आधार माना जाता है। हालाँकि पिछले लोकसभा चुनावों में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी। 

आरएलडी के एसपी-बीएसपी गठबंधन में शामिल होने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश में यह गठबंधन बीजेपी को कितनी टक्कर दे पाएगा, यह देखने वाली बात होगी। बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर और मथुरा के अलावा मेरठ, हापुड़, आगरा, सहारनपुर, अमरोहा, बिजनौर, नगीना, हाथरस और कैराना में भी आरएलडी का जनाधार है। 
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों में मुसलमानों की आबादी 25 से 35 फ़ीसदी तक है। कैराना सीट पर हुए उपचुनाव में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन को जीत मिली थी। उसके बाद से यही माना जा रहा था कि तीनों दल लोकसभा चुनाव में भी साथ आ सकते हैं। तीनों पार्टियों के साथ आने से यह माना जा रहा है कि मुसलमानों के वोट नहीं बंटेंगे और इसका गठबंधन को फ़ायदा होगा। 
पहले कांग्रेस को भी इस गठबंधन का हिस्सा बनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर बात अटक जाने के कारण कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है।
2014 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए मुज़फ़्फ़रनगर के दंगों के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति के पूरे समीकरण बदल गए थे। बीजेपी को इस सियासी ध्रुवीकरण का फ़ायदा मिला था। लेकिन इस बार वैसी स्थिति नहीं है। ख़ासतौर पर जाट समुदाय ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था लेकिन इस बार उनका झुकाव फिर से आरएलडी की ओर हो गया है। 

सर्वे का जिक़्र करना ज़रूरी 

इंडिया टुडे समूह की ओर से जनवरी में कराए गए सर्वे में यह जानकारी सामने आई थी कि अगले आम चुनाव में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को ज़बरदस्त नुक़सान होने की आशंका है। सर्वे के मुताबिक़, राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी-अपना दल गठबंधन को सिर्फ़ 18 सीटें मिल सकती हैं जबकि पिछले आम चुनाव में इस गठबंधन को 73 सीटें मिली थीं। एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन को 58 सीटें मिल सकती हैं। इस सर्वे के सामने आने के बाद से ही बीजेपी की चिंता बढ़ गई थी। बता दें कि 3 से 4 दिनों के भीतर लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें