बीएसपी सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक युवती ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था। युवती के साथ उसके दोस्त ने भी आत्मदाह किया था। युवती ने मंगलवार को जबकि युवक ने बीते शनिवार को दम तोड़ दिया था। अतुल राय उत्तर प्रदेश के घोसी से सांसद हैं।
आत्मदाह करने वाली युवती की मौत, बीएसपी सांसद पर लगाया था रेप का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Aug, 2021
युवती ने कहा था कि अतुल राय ने 7 मार्च, 2018 को उसे वाराणसी के अपने अपार्टमेंट में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न कर वीडियो क्लिप बना ली थी।

युवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर की रहने वाली थी। आत्मदाह करने से पहले दोनों ने फ़ेसबुक लाइव भी किया था जिसमें युवती ने कहा था कि उसने सांसद के ख़िलाफ़ बलात्कार का मुक़दमा दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि कुछ वरिष्ठ आईपीएस अफ़सर और एक जज ने सांसद की मदद की थी।