Several videos of police using force on voters at polling stations have surfaced from Sambhal in UP where polling is currently underway in the third phase of Lok Sabha polls. pic.twitter.com/xfVB7QxPBZ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 7, 2024
संभल में 'रामपुर' जैसे हालात, मुस्लिम मतदाताओं पर लाठी चार्ज, मतदान से रोका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के संभल में मंगलवार 7 मई को मतदान हो रहा है। लेकिन यहां मुस्लिम मतदाताओं के लिए रामपुर उपचुनाव जैसे हालात बना दिए गए हैं। जहां पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया था। संभल से जो वीडियो और फोटो प्राप्त हो रहे हैं, उसमें भी रामपुर जैसी कहानी दोहराई गई है। सपा प्रत्याशी और उनके पिता के साथ पुलिस की बदसलूकी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक स्कूल के अंदर लाठीचार्ज करके मतदाताओं को भगा दिया गया है। जानिए संभल के हालात, जहां चुनाव अब निष्पक्ष नहीं रहा।
