समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रामचरित मानस पर कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में यह शिकायत ऐशबाग निवासी शिवेंद्र मिश्र ने दी थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है। बिहार के बाद यूपी से मौर्य अकेले नेता हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर बयान दिया था।