बीजेपी की दिग्गज नेताओं में शुमार उमा भारती 'राम मंदिर' को यज्ञ बोलती थीं और इसके लिए प्राणों की सहर्ष आहूति देने की बात करतीं थीं लेकिन आज ऐसा क्या हो गया है कि इस ऐतिहासिक क्षण से उन्होंने दूरी बना ली है। यही नहीं, वे इस दौरान अयोध्या में ही रहेंगी लेकिन किसी संन्यासी की तरह सरयू नदी के किनारे ध्यान करेंगी!