फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के प्रयास चल रहे हैं या इसे लेकर कोई "राजनीतिक रण" की तैयारी चल रही है। जिस तरह से इस मामले को लेकर अब राजनीति हो रही है, वह ऐसे कई सवाल खड़े कर रही है कि क्या अब देश में हर घटना को राजनीति के चश्मे से ही देखा जाएगा!
सुशांत सिंह आत्महत्या: क्या सीबीआई जांच की मांग के पीछे कोई राजनीतिक खेल है?
- देश
- |
- |
- 1 Aug, 2020

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के प्रयास चल रहे हैं या इसे लेकर किसी "राजनीतिक रण" की तैयारी चल रही है।
ये तेरी एजेंसी-ये मेरी एजेंसी? क्या देश में जांच एजेंसियों की स्थिति अब कुछ ऐसी हो गयी है? और यदि यह स्थिति इसी तरह बढ़ती गयी तो कौन किस जांच एजेंसी पर विश्वास करेगा और क्यों? क्योंकि ऐसे में तो हर जांच एजेंसी पर सवाल अपने आप खड़े होने लगेंगे!
जांच एजेंसी पर सवाल
यह सवाल फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर चल रही जांच पर ही नहीं खड़ा हुआ है। राजस्थान में विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त को लेकर बीजेपी नेताओं के जो ऑडियो टेप आये हैं, उनकी जांच में भी यही सवाल उठ रहा है। केरल में सोने की तस्करी के मामले में भी यही हुआ। पश्चिम बंगाल के अनेक मामलों में यह सवाल उठाया जा रहा है कि जांच सीबीआई को सौंप दी जाए। लिहाजा पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे अनेक राज्यों ने इसे केंद्र सरकार की बेजा दख़लअंदाज़ी कहते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के कामकाज पर ही अंकुश लगा दिया।