बीजेपी नेता उमा भारती ने दो टूक कहा है कि ‘राम’ अयोध्या या भारतीय जनता पार्टी की बपौती नहीं हैं। उन्होंने कहा, "राम सबके हैं, पूरे विश्व के हैं, जो राम को मानते हों, वे चाहे किसी भी धर्म के किसी भी संप्रदाय के या विश्व के किसी भी देश के या किसी भी पार्टी के हों। राम उन सबके हैं जो राम को मानते हैं उनमें आस्था रखते हैं। हम यदि राम के ऊपर अपना ‘पेटेंट’ या एकाधिकार ज़माना चाहते हैं, तो यह हमारा अहंकार है, हमारी भूल है। राम अविनाशी हैं, राम का अंत नहीं हमारा अंत है!'

बीजेपी नेता उमा भारती ने दो टूक कहा है कि ‘राम’ अयोध्या या भारतीय जनता पार्टी की बपौती नहीं हैं। वह राम मंदिर के भूमि पूजन आयोजन को लेकर खुले रूप से विरोध का स्वर क्यों दर्ज करा रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती जो 90 के दशक में राम जन्म भूमि आंदोलन में अपनी सक्रियता की वजह से देश के राजनीतिक पटल पर उभरी थीं, अब राम जन्मभूमि अयोध्या में, राम मंदिर के भूमि पूजन आयोजन को लेकर खुले रूप से विरोध का स्वर दर्ज करा रही हैं। देश में जिन दिनों राम मंदिर आंदोलन उभार पर था उमा भारती के ऑडियो टेप शहर के चौराहों से लेकर गाँवों की गलियों तक गूँजा करते थे। उन टेप में जिस तरह के संबोधन थे उसने युवा हिन्दू वर्ग को बड़ी संख्या में इस आंदोलन से जोड़ा था।