बाबरी मसजिद विध्वंस के मुक़दमे में अभियुक्तों की सूची में पहला नाम तत्कालीन यूपी शिवसेना के अध्यक्ष पवन पांडे का है जबकि आडवाणी, जोशी सहित अन्य का नाम साज़िश रचने वालों में है। पवन पांडे यूपी में पहली और अब तक आखिरी बार शिवसेना के टिकट से जीतने वाले विधायक रहे हैं। आज भी पांडे के अंबेडकरनगर जिले में स्थित आवास पर बाबरी मसजिद के अवशेष किसी प्रतीक चिन्ह की तरह रखे हुए हैं।