बाबरी मसजिद विध्वंस के मुक़दमे में अभियुक्तों की सूची में पहला नाम तत्कालीन यूपी शिवसेना के अध्यक्ष पवन पांडे का है जबकि आडवाणी, जोशी सहित अन्य का नाम साज़िश रचने वालों में है। पवन पांडे यूपी में पहली और अब तक आखिरी बार शिवसेना के टिकट से जीतने वाले विधायक रहे हैं। आज भी पांडे के अंबेडकरनगर जिले में स्थित आवास पर बाबरी मसजिद के अवशेष किसी प्रतीक चिन्ह की तरह रखे हुए हैं।
राम मंदिर निर्माण: मसजिद विध्वंस के मुख्य अभियुक्तों को न्यौता नहीं, रोष
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 3 Aug, 2020

राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन के कार्यक्रम में पवन पांडे को बुलाया तक नहीं गया है। इस फ़ैसले से वह आहत हैं।
राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में उन्हें बुलाया तक नहीं गया है। बाबरी मसजिद विध्वंस के अन्य प्रमुख आरोपियों- संतोष दुबे और गांधी यादव को भी पूछा तक नहीं गया है। पांडे के साथ ये सब भी ढांचा गिराने के आरोपी हैं और मुक़दमे का सामना कर रहे हैं।