यूपी में विपक्ष की राजनीति दिलचस्प मोड़ ले रही है। समाजवादी पार्टी के गठबंधन में शामिल महान दल ने शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर पर तीखा हमला किया है। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को पत्र भेजकर कहा कि वे गठबंधन से बाहर जाने के लिए आजाद हैं। सपा ने वो पत्र मीडिया को भी जारी कर दिया। इसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने बीएसपी जिन्दाबाद का नारा सोशल मीडिया पर बुलंद किया। इस बयानबाजी के बाद महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कड़ा बयान दिया।