उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चेतावनी दी है। बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को वह अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने शर्त रखी है कि अयोध्या आने से पहले राज ठाकरे सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगें।
बीजेपी सांसद बोले- राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 May, 2022
क्या बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की धमकी के बाद भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या आएंगे?

बता दें कि राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आने वाले हैं और मुंबई में कई जगहों पर ‘चलो अयोध्या’ लिखे पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में बड़े अक्षरों में जय श्री राम भी लिखा गया है।
राज ठाकरे इन दिनों हिंदुत्व के नए पोस्टर ब्वॉय बनकर उभरे हैं और महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर उन्होंने वहां की सियासत में हलचल मचा दी है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक बड़ी रैली कर उन्होंने अपनी ताकत भी दिखाई है।