उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चेतावनी दी है। बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को वह अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने शर्त रखी है कि अयोध्या आने से पहले राज ठाकरे सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगें।