राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अभी भी स्थिति साफ़ नहीं है। कांग्रेस ने अभी भी इस सीट पर किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पिछली बार वह बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे और बीजेपी अभी भी इसको लेकर तंज कसती रही है। लेकिन पिछली बार राहुल ने अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड़ से भी चुनाव लड़ा था और वह वहाँ से जीत गए थे। इस बार वह वायनाड़ से चुनाव का पर्चा दाखिल कर चुके हैं। तो सवाल है कि क्या राहुल इस बार भी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे?