टिकट देने में राजपूत समुदाय की कथित उपेक्षा भाजपा को महंगी पड़ने जा रही है। तीन जिलों में राजपूतों ने भाजपा प्रत्याशियों के बहिष्कार का फैसला किया है। ये तीन लोकसभा क्षेत्र हैं- मुजफ्फरनगर, कैराना और सहारनपुर। पीटीआई के मुताबिक किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इलाके के प्रमुख राजपूत नेता ठाकुर पूरन सिंह ने मंगलवार को खेड़ा इलाके में 'महापंचायत' बुलाई थी. इसमें मुज़फ़्फ़रनाग में फैले चौबीसा राजपूत समुदाय ने भाग लिया। पीटीआई के मुताबिक सिंह ने कहा, "यह बहिष्कार भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट वितरण में राजपूत समुदाय की उपेक्षा करके उनका अपमान करने के विरोध में किया जा रहा है।"
मुजफ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर में भाजपा के खिलाफ क्यों नहीं थमा राजपूतों का गुस्सा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
राजपूतों के गुस्से की जो चिंगारी गुजरात में भड़की थी, वो सहारनपुर से होते हुए कैराना और मुजफ्फरनगर में बड़े गुस्से में बदल गई है। मुजफ्फरनगर में तो राजपूतों ने इलाके में भाजपा उम्मीदवार का बहिष्कार तक किया। इस विरोध का असर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान पर पड़ना स्वाभाविक है। जो अंत में भाजपा की सीट संख्या को प्रभावित करेगा।
