यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उधर राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए मीटिंग की और इधर नए बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हलियापुर के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया और उसमें कई गाड़ियां गिर गईं। कुछ लोग मामूली जख्मी हुए हैं। शुक्रवार सुबह से इस गड्ढे को भरने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पिछले दिनों बारिश की वजह से नए बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस का कुछ हिस्सा धंस गया था। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ। इस एक्सप्रेसवे को बने हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है। सड़क धंसने से सरकार की काफी बेइज्जती हो रही है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क धंसी, गड्ढामुक्त अभियान को झटका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर और हलियापुर के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। अधिकारियों ने हालांकि भारी बारिश का बहाना लिया है लेकिन इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में शुरू से ही घोटाले के आरोप लगते रहे हैं और इसका निर्माण घटियास्तर का होने का भी आरोप है। इससे पहले नए बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी सड़क धंसने की बात सामने आई थी।
